DSSSB Jail Warder Bharti 2025 दिल्ली जेल वार्डर सहित 2119 पदों पर भर्ती निकली, एडमिट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने साल 2025 में जेल वार्डर सहित कुल 2119 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती में वे युवा भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं या 12वीं कक्षा पास कर रखी है ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 08 जुलाई 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 07 अगस्त 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं

DSSSB Jail Warder Bharti 2025
Organization | Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) |
Post Name | Jail Warder, PGT (various), Technician, Inspector, Pharmacist, etc. |
Total Posts | 2119 Posts |
Job Location | Delhi |
Apply Mode Type | Online |
Job Category | Central Government Job |
Official Website | dsssb.delhi.gov.in |
दिल्ली जेल वार्डर भर्ती लेटेस्ट अपडेट
DSSSB Jail Warder New Bharti : 10वीं–12वीं पास युवाओं के लिए 2119 पदों पर भर्ती निकली, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 08 जुलाई 2025 से 07 अगस्त 2025 तक आधिकारिक DSSSB वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो उम्मीदवार वार्डर और अन्य ग्रुप बी, सी भर्ती 2025 के लिए इच्छुक हैं, कृपया वार्डर और अन्य ग्रुप बी, सी जॉब्स 2025 से संबंधित पूर्ण अधिसूचना पढ़ें
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here
अगर आप DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी है यहां हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आसान भाषा में दी हैं इस जानकारी की मदद से आप बिना किसी परेशानी के अपना फॉर्म भर सकेंगे
Important Dates
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 08 जुलाई 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 07 अगस्त 2025
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: परीक्षा से कुछ दिन पहले
- लिखित परीक्षा की संभावित तिथि: जल्द अधिसूचित की जाएगी
DSSSB Jail Warder 2025: आवेदन के लिए पात्रता
अगर आप DSSSB Jail Warder भर्ती 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई योग्यताओं को जरूर पूरा करना होगा:
- उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं पास की हो
- आवेदक की आयु सीमा 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए (सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी)
DSSSB Jail Warder Bharti 2025: जरूरी दस्तावेजों की सूची
DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होना जरूरी है:
- वैध आधार कार्ड (पहचान प्रमाण के रूप में)
- जाति प्रमाण पत्र (अगर आप SC/ST/OBC वर्ग से हैं)
- निवास प्रमाण पत्र (जहां आवश्यक हो)
- कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की डिग्री (यदि किसी पद के लिए अनिवार्य हो)
- स्पष्ट हस्ताक्षर (स्कैन की गई इमेज)
- पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही की खिंचवाई हुई)
- सक्रिय ईमेल आईडी
- वैध मोबाइल नंबर (OTP और संपर्क के लिए)
DSSSB 2025 भर्ती में कौन-कौन से पद शामिल हैं? जानिए पूरी लिस्ट
DSSSB ने 2025 में 2119 पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों की घोषणा की है नीचे पोस्ट कोड, पद का नाम और उपलब्ध सीटों की संख्या दी गई है:
Post Name | Total Posts |
Malaria Inspector | 37 Post |
Ayurvedic Pharmacist | 08 Post |
PGT Engineering Graphics (Male) | 04 Post |
PGT Engineering Graphics (Female) | 03 Post |
PGT English (Male) | 64 Post |
PGT English (Female) | 29 Post |
PGT Sanskrit (Male) | 06 Post |
PGT Sanskrit (Female) | 19 Post |
PGT Horticulture (Male) | 01 Post |
PGT Agriculture (Male) | 05 Post |
Domestic Science Teacher | 26 Post |
Assistant (Operation Theatre etc.) | 120 Post |
Technician (Operation Theatre etc.) | 70 Post |
Pharmacist (Ayurveda) | 19 Post |
Warder (For Male Only) | 1676 Post |
Laboratory Technician | 30 Post |
Senior Scientific Assistant (Chemistry) | 01 Post |
Senior Scientific Assistant (Microbiology) | 01 Post |
Total Posts | 2119 Posts |
DSSSB Jail Warder भर्ती 2025: आवेदन शुल्क और जरूरी तिथियाँ
DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को उनकी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा नीचे कैटेगरी वाइज फीस डिटेल दी गई है:
- सामान्य (General) / ओबीसी (OBC) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): ₹100/-
- अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / दिव्यांग (PH): ₹0/- (कोई शुल्क नहीं)
- अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं — जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या UPI
DSSSB Jail Warder Bharti 2025 आवेदन कैसे करें?
अगर आप DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें इससे आप बिना किसी परेशानी के अपना आवेदन फॉर्म भर सकेंगे:
- सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://dsssb.delhi.gov.in
- होमपेज पर जाकर “Click for New Registration” पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि जानकारी भरनी होगी और फिर सबमिट कर देना है
- सबमिट करने के बाद आपको आपकी User ID और Password मिल जाएंगे
- फिर वापस होमपेज पर आकर “Click to Sign In” पर क्लिक करें और अपनी ID और पासवर्ड से लॉगिन करें
- लॉगिन करने के बाद, 8 जुलाई 2025 से DSSSB Jail Warder Bharti 2025 का Online Apply Link एक्टिव मिलेगा, उस पर क्लिक करें
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा इसमें मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें
- इसके बाद जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, UPI या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करें
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
- अंत में, आवेदन फॉर्म की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें
Important Links
Apply Online Link | Apply Now |
Official Notification PDF | Notification |
वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट | Live Update |
Join WhatsApp Group | Join Now |
Official Website | DSSSB |
FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)
Delhi Jail Warder Bharti 2025 Apply Date ?
डीएसएसएसबी जेल वार्ड में और अन्य पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 08 जुलाई से 07 अगस्त 2025 तक ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भरे जाएंगे
डीएसएसएसबी जेल वार्डर के लिए योग्यता क्या है ?
भारत में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की शिक्षा अर्थात कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की हो
डीएसएसएसबी जेल का फुल फॉर्म क्या है ?
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड
Your blog is a breath of fresh air in the crowded online space. I appreciate the unique perspective you bring to every topic you cover. Keep up the fantastic work!
I wanted to take a moment to commend you on the outstanding quality of your blog. Your dedication to excellence is evident in every aspect of your writing. Truly impressive!
Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post
Simply desire to say your article is as surprising The clearness in your post is simply excellent and i could assume you are an expert on this subject Fine with your permission let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post Thanks a million and please carry on the gratifying work