Aadhaar Card Update New Rules आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए अब नए नियम लागू, यहां से देखें

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Aadhaar Card Update New Rules आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए अब नए नियम लागू, यहां से देखें: नई दिल्ली, एजेंसी द्वारा आधार कार्ड में नाम, पता या फोटो जैसी जानकारी अपडेट करना अब महंगा हो गया है यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार अपडेट से जुड़े शुल्क में बदलाव किया है अब आधार कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव कराने के लिए पहले की अपेक्षा 15 से 25 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा नए नियम एक अक्तूबर 2025 से लागू हो गए हैं और 30 सितंबर 2028 तक लागू रहेंगे इसके बाद यूआईडीएआई ने अगले चरण यानी एक अक्तूबर 2028 से 30 सितंबर 2031 के लिए भी नई दरें तय कर दी हैं

Aadhaar Card Update New Rules
Aadhaar Card Update New Rules

Aadhaar Card Update New Rules

1 अक्टूबर 2025 से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव किए हैं यह बदलाव नागरिकों के लिए आधार सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं नीचे इन नए नियमों की जानकारी दी गई है:

ऑनलाइन अपडेट और आधार सेवा केंद्र में क्या अंतर है?

सुविधाऑनलाइन (MyAadhaar Portal)आधार सेवा केंद्र
शुल्कजून 2026 तक मुफ्त₹125 (बायोमेट्रिक), ₹75 (डेमोग्राफिक)
समय5–10 मिनट15–30 मिनट
घर पर सेवानहीं₹700 शुल्क के साथ उपलब्ध

Aadhaar Card Update New Rules

Aadhaar Card Update New Rules

Aadhaar Card Update में कौन-कौन सी सेवा महंगी

इन सेवा में नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि जैसी जानकारी को अपडेट करना शामिल है फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो अपडेट करने के लिए पहले 100 रुपये देने होते थे अब 125 रुपये देने होंगे इसी तरह 75 रुपये वालो सर्विस अब 90 रुपये हो गई है

बायोमैट्रिक अपडेट शुल्क

अगर किसी को प्रिंट फिंगरप्रिंट, आइरिस या फोटो अपडेट करना है तो इन नियमों के हिसाब से फीस लगेगी:

  • 5 से 7 साल की उम्र के लिए मुफ्त रहेगा
  • 15 से 17 साल की उम्र में भी एक बार मुफ्त होगा
  • बाकी सभी मामलों में 125 रुपए शुल्क देने होंगे
  • 7 से 15 साल के बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट फीस 30 सितंबर 2026 तक माफ की गई है

नई शुल्क सूची (1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2018 तक)

नया आधार बनाना: निशुल्क अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट (5 से 7) और (15 से 17) साल निशुल्क

  • बाकी बायोमैट्रिक अपडेट: 125 रुपए
  • डेमो ग्राफिक अपडेट: 75 रुपए
  • डाक्यूमेंट्स अपडेट सेंटर पर: 75 रुपए
  • डाक्यूमेंट्स अपडेट ऑनलाइन: 75 रुपए
  • आधार सर्च और प्रिंट आउट: ₹40 रुपए

रोजाना के 500 से 1000 रुपए कैसे कमाए यहां से देखें

बच्चों-किशोरों को राहत

पांच से सात साल और 15 से 17 साल की उम्र के बच्चों/किशोरों का बायोमेट्रिक अपडेट एक बार निःशुल्क रहेगा इसके अलावा सात से 15 साल के बच्चों के लिए 30 सितंबर 2026 तक बायोमेट्रिक अपडेट का शुल्क माफ किया गया है ये कदम समय पर अपडेट को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है यदि कोई व्यक्ति अन्य उम्र में बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कराना चाहता है, तो उसे शुल्क देना होगा

रंगीन प्रिंट हुआ महंगा

अगर आप अपने आधार में एड्रेस या अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपडेट करते हैं, तो 14 जून 2026 तक यह सेवा मुफ्त है लेकिन अगर आप यही अपडेट आधार सेवा केंद्र पर करवाते हैं, तो 50 रुपये की जगह 75 रुपये देने होंगे आधार की कलर कॉपी लेना चाहते हैं, तो अब इसके लिए भी आपको शुल्क चुकाना होगा इसका शुल्क 40 रुपये (2025-2028) और फिर 50 रुपये (2028-2031) तय किया गया है

Important Links

Aadhaar Card Online UpdateClick Here
आधार कार्ड अपडेट यहां से करेंClick Here
Aadhaar Card Website Click Here
Join WhatsAppJoin Now

FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)

बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त क्यों है?

UIDAI ने 5–17 साल के बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट को एक वर्ष के लिए मुफ्त कर दिया है
कारण: बच्चों के अंगों का आकार बदलता रहता है, इसलिए डेटा अपडेट करना जरूरी है

घर पर आधार अपडेट कैसे करवाया जा सकता है?

UIDAI की होम सर्विस में एजेंट आपके घर आएगा और अपडेट कर देगा। शुल्क: ₹700 (जीएसटी सहित)

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment