राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान स्वायत शासन विभाग में सहायक अभियंता , राजस्व अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम परीक्षा की समयावधि और अंक भार संछिप्त विवरण सहित जारी कर दिया गया है|
परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम:-
प्रतियोगी परीक्षा में नीचे विनिर्दि ष्ट विषय पर एक प्रष्न-पत्र होगा जो कि वस्तनिष्ठ प्रकार का होगा और
अधिकतम 120 अंको का होगा। प्रष्नपत्र का स्तरमान स्नातक स्तर का होगा।
प्रष्न-पत्र अंक अधिकतम अंक समय
भाग-अः- 80 अंक
सामान्य ज्ञान (भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था
एवं शासन प ्रणाली, राजस्थान का इतिहास, कला एव
संस्कति, परम्पराएं, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल,
समसामयिकी)
भाग-बः- 40 अंक
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम- 2009 एवं नगरीय
निकायों से संब धित विविध नियम एवं याोजनाएं
नोटः-
1. प्रष्न पत्र मे बहविकल्पीय पकार क 120 प्रष्न होंगे व सभी प्रष्न समान अंक के हागे।
2. मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जाएगा, जिसमें पत्येक गलत उत्तर क लिए 1/3 (एक तिहाई) अंक काटे जाएंगे।